पंजाब में सरकार ने रेवेन्यू अधिकारियों को आखिरी चेतावनी जारी की है। सरकारी की तरफ से जारी चेतावनी में कहा गया है कि जो भी रेवेन्यू अधिकारी शाम 5 बजे तक ड्यूटी पर वापिस नहीं लौटते उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

सीएम मान भी जाहिर कर चुके हैं गुस्सा
सीएम भगवंत मान ने एक्स पर लिखा कि तहसीलदार अपने भ्रष्ट साथियों के पक्ष में हड़ताल पर जा रहे हैं, लेकिन हमारी सरकार रिश्वतखोरी के सख्त खिलाफ है। आम लोगों को शर्मिंदगी से बचाने के लिए दूसरे तहसील अधिकारियों को तहसील के सभी कामों की जिम्मेदारी दी जा रही है, ताकि लोगों के काम न रुकें। तहसीलदारों को सामूहिक छुट्टी मुबारक। लेकिन छुट्टी के बाद कब और कहां ज्वाइन करना है, यह ये लोग तय करेंगे।
इस कारण हड़ताल पर हैं तहसीलदार
आपको बता दें कि विजिलेंस की टीम ने बीते दिनों रिश्वत के मामले में तहसीलदार को अरेस्ट किया था। इसी के विरोध में पंजाब के सभी रेवेन्यू अधिकारियों ने हड़ताल की है। लुधियाना में हुई रेवेन्यू अधिकारियों की मीटिंग में 7 मार्च यानि के शुक्रवार तक हड़ताल करने का फैसला किया, जिस वजह से रजिस्ट्रियां नहीं हो पाएंगी।