पंजाब में सामूहिक छुट्टी पर गए रेवेन्यू अफसरों पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने रेवेन्यू अफसरों को शाम 5 बजे तक काम पर लौटने का अल्टीमेटम दिया है। इसके साथ ही राज्य के किसी भी तहसील में काम ना बंद करने का भी आदेश दिया है।
जालंधर में कानूनगो करेंगे रजिस्ट्रियां

वहीं जालंधर में तहसीलदार की जगह पर कानूनगो रजिस्ट्री करेंगे। डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने कानूनगो को रजिस्ट्रियां करने के अधिकार सौंपे हैं। जिन अधिकारियों को यह अधिकार सौंपे गए हैं, उनकी लिस्ट भी सामने आ गई है।
इस कारण सामूहिक छुट्टी पर हैं तहसीलदार
आपको बता दें कि विजिलेंस की टीम ने बीते दिनों रिश्वत के मामले में तहसीलदार को अरेस्ट किया था। इसी के विरोध में पंजाब के सभी रेवेन्यू अधिकारियों ने सामूहिक छुट्टी की है। लुधियाना में कल हुई रेवेन्यू अधिकारियों की मीटिंग में 7 मार्च यानि के शुक्रवार तक छुट्टी करने का फैसला किया गया।