खबरिस्तान नेटवर्क: चंडीगढ़ में पहली अप्रैल से कलैक्टोरेट बढ़ाने जाने के फैसले से लोगों को बहुत धक्का लगा है। कलैक्टोरेट बढ़ाए जाने के फैसले से अगले ही दिन बुधवार को सुबह 10 बजे इस्टेट ऑफिस खुलने से पहले ही करीब 50 लोग पहुंच चुके थे। रोज 65 लोगों को रजिस्ट्री के लिए टाइम स्लॉट दिया जाता है। ऐसे में 07:30 बजे तक करीबन 200 लोग ऑफिस में पहुंच चुके थे। इसी बीच लोग स्लोट बढ़ाने को लेकर ज्यादा रजिस्ट्री करवाने की मांग कर रहे हैं।
प्रशासन ने दी कोई राहत की खबर
ये सभी लोग पुराने कलैक्टरोरेट रेट पर रजिस्ट्री की तारीफ को 31 मार्च से बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इन लोगों का कहना था कि शनिवार और रविवार को भी ऑफिस खोला जाए। लोगों की मांग के बाद डी.सी ने तहसीलदारों को बैठक के लिए भी बुलाया था। बैठक के बाद लोगों की भीड़ देखकर डी.सी ने यह भरोसा भी दिया कि उनकी मांगों को लेकर वह प्रशासक से मिलने जा रहे हैं। इसके बाद वह प्रशासन से मिलने के लिए भी गए लेकिन शाम तक पुराने कलैक्टोरेट रेट पर रजिस्ट्री करवाने वाले लोगों के लिए प्रशासन की ओर से कोई राहत की खबर नहीं मिली थी।
कलैक्टोरेट बढ़ाए जाने के बाद हुआ ये फैसला
चंडीगढ़ प्रशासन ने कलैक्टोरेट बढ़ा दिए जिसके बाद रजिस्ट्री करवाने वालों के लिए यह समस्या खड़ी हुई है। 25 मार्च को कलैक्टोरेट घोषित होने के बाद पुराने रेट पर रजिस्ट्री के लिए सिर्फ 6 दिन ही मिले थे। पुराने कलैक्टोरेट पर रजिस्ट्री करवाने वालों के लिए प्रशासन का फैसला दिक्कतें खड़ी कर रहा है।