उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे में 3 छात्राओं की मौत हो गई हैं और 11 छात्राएं ज़ख़्मी बताई जा रही हैं। ये छात्राएं 10वीं बोर्ड की परीक्षा देने जा रहीं थे। ये सभी बोलेरो में सवार थी । बता दें कि बोलेरो की टायर फटने से गाड़ी पलट गई और ये हादसा हो गया।
पेट्रोल पंप के सामने अचानक टायर फट गया
जानकारी के मुताबिक, छात्राएं बोलेरो में सवार होकर महेश राम अशोक कुमार इंटरमीडिएट कॉलेज में बोर्ड परीक्षा देने जा रही थी। जैसे ही बोलेरो, गांव सिकंदरा जीतपुर के पास एक पेट्रोल पंप के सामने पहुंची अचानक टायर फट गया। जिस कारण बोलेरो अनियंत्रित हो गई और पलट गई।
हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई
इस हादसे में बोलेरो चालक समेत आठ गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है और मृत तीनों छात्राओं के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।