संगरूर में बीते दिनों एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) के मुलाजिम हरशवीर सिंह के परिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 2 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। सीएम ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने परिवार को दिए जाने वाले मुआवजे का ऐलान किया है।
सीएम मान ने एक्स पर लिखी यह बात
भवानीगढ़ के बालद कैंचियां के पास बीते दिन एक बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, ड्यूटी पर तैनात SSF के कर्मचारियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कर्मचारी हरशवीर सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई और घायल कर्मचारी मनदीप सिंह जिनका इलाज चल रहा है, उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
हरशवीर सिंह के परिवार के साथ दिल से संवेदना। सरकार की तरफ से सहायता राशि के रूप में 1 करोड़ रुपये परिवार को दिए जाएंगे और साथ ही HDFC बैंक की तरफ से भी जीवन बीमा के तहत 1 करोड़ रुपये अलग से दिए जाएंगे। सभी से अपील है कि घने कोहरे के कारण यात्रा करते समय सतर्क रहें, हर जान कीमती है, सड़कों पर सावधानी बरतें।