ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। दिन में धूप की तपिश लोगों के पसीने छुड़ा रही है। अप्रैल के पहले हफ्ते में ही तापमान 37.5 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं, पिछले 24 घंटों में राज्य के औसत अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखी गई है। बता दें कि विभाग ने 10 अप्रैल तक लू चलने का अलर्ट जारी किया है। यानी अगले 4 दिन लोगों को तेज़ गर्म हवाओं का सामना करना पड़ेगा।
10 और 11 को बारिश की संभावना
बढ़ती गर्मी से लोगों को जल्द राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने पंजाब के कुछ इलाकों में 10 और 11 अप्रैल को बारिश की संभावना जताई है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि अभी बारिश और तूफान किसानों के लिए ठीक नहीं। क्योंकि 10 अप्रैल तक फसल की कटाई का काम तेज़ी से चल रहा होगा और गेहूं की फसल मंडियों में आना शुरू हो जाएगी।
राजस्थान में पारा 43 डिग्री पार
राजस्थान में भी गर्मी अपना रिकार्ड तोड़ रही है। जहां बाड़मेर जिले में पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। इसके साथ ही विभाग ने आज 2 जिलों में सीवियर हीटवेव चलने का ऑरेंज अलर्ट और 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम का ऐसा हाल देखते हुए बच्चों और बुजुर्गों को बिना काम के दोपहर में घरों से न निकलने की सलाह दी है। वहीं यूपी और एमपी के कुछ इलाकों में भी हिट वेव का अलर्ट जारी किया गया है।