पंजाब में आज से स्कूल खुल गए हैं और स्कूल खुलने के पहले दिन ही संगरूर में बच्चों से भरी वैन हादसे का शिकार हो गई। संगरूर के भवानीगढ़ में सुबह-सुबह बच्चों को लेकर जा रही स्कूल वैन की कार से टक्कर हो गई। जिसमें 11 बच्चे जख्मी हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
SSF ने बच्चों को पहुंचाया अस्पताल
जैसे ही स्कूल वैन के एक्सीडेंट की जानकारी सड़क सुरक्षा फोर्स को चली तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने जख्मी बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां बच्चों का ईलाज करने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है कि हादसा किसकी गलती की वजह से हुआ है।
कार सवार भी बाल-बाल बचा
वहीं इस हादसे में कार सवार भी बाल-बाल बच गया। कार के एयर बैग खुलने की वजह से उसकी जान बच गई। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बच्चों और स्कूल को इस घटना के बारे में भी जानकारी दे दी है। स्कूल मैनेजमैंट की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया है।
ठंड के कारण बंद थे स्कूल
आपको बता दें कि पंजाब में लगातार पड़ रही ठंड और धुंध के कारण स्कूलों में 7 जनवरी तक छुट्टियों का ऐलान किया गया था। जिस वजह से आज से पूरे राज्य में स्कूल दोबारा से खुल रहे थे और स्कूल खुलने के पहले दिन ही बच्चों के साथ यह हादसा हो गया।