ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा आज आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार का चौथा बजट पेश कर रहे हैं। बदलता पंजाब’ थीम 2.36 लाख करोड़ का बजट पेश किया गया। ये पिछली बार से करीब 15% ज्यादा है।
इस दौरान चीमा ने कहा कि वह लोगों को बेहतर स्वास्थ्य बीमा मुहैया करवाने के लिए पंजाब को स्वस्थ पंजाब बनाएंगे। जैसा कि बजट के दौरान घोषणा की गई थी, सरकार पंजाब में मादक पदार्थों की जनगणना कराएगी। साथ ही एंटी ड्रोन प्रणाली के लिए बोर्डर पर 110 करोड़ रुपये का बजट का प्रावधान किया गया है।
ड्रग तस्करी रोकने के लिए ₹110 करोड़ का बजट आवंटित
सीमा पार ड्रग तस्करी रोकने के लिए ₹110 करोड़ का बजट आवंटित, जिसमें 5,000 होम गार्ड BSF के साथ तैनात होंगे और एडवांस एंटी-ड्रोन सिस्टम लगाए जाएंगे।
पंजाब में पहली बार 'ड्रग जनगणना' की जाएगी, जिसके लिए ₹150 करोड़ का बजट आवंटित।
'डायल 112’ सेवा को मजबूत करने के लिए 758 चार-पहिया और 916 दो-पहिया वाहन खरीदे जाएंगे, जिससे रिस्पांस टाइम 8 मिनट तक कम होगा।
जेलों में AI कैमरे लगाए जा रहे
चीमा ने कहा- जेलों में AI कैमरे लगाए जा रहे हैं। 2,200 से कैदियों को विद्यक में दाखिल दिया गया है। जेलों के नवीनीकरण व अपग्रेडेशन के लिए 100 करोड रुपए का बजट रखा गया है। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा फोर्स का रिजल्ट बहुत अच्छा रहा है। इस वजह से 48 फीसदी सड़क हादसों के दौरान होने वाली मौत कम हुई हैं। जेल विभाग के लिए 11 हजार 560 करोड का बजट रखा गया है।