खबरिस्तान नेटवर्क: पाकिस्तान में आज भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई है। दो दिनों के अंदर लगभग एक ही जगह पर करीब बराबर तीव्रता के भूकंप के झटके लगे हैं। भूकंप के झटके लगने के बाद लोग अपने घरों से बाहर भी निकले हैं हालांकि अभी तक किसी के जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई।
दोपहर में लगे झटके
भूकंप के यह झटके आज दोपहर 1 बजकर 26 मिनट और 32 सैकेंड पर लगे हैं। भूकंप का केंद्र पृथ्वी के सतह से 10 किलोमीटर गहराई में बताया जा रहा था। इसका उपकेंद्र 29.12 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 67.26 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। यह पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान क्षेत्र के अंदर आता है।
भूकंप के लिहाज से बहुत संवेदशनील है पाकिस्तान
विशेषज्ञों की मानें तो 4.6 तीव्रता का भूकंप हल्के से मध्यम श्रेणी में आता है। आमतौर पर इससे बड़े पैमाने पर तबाही की आशंका कम होती है। फिर भी सतह के करीब (10 किमी गहराई) होने के कारण झटके महसूस किए गए हैं। पाकिस्तान और उसके आस-पास का क्षेत्र भूकंप के लिहाज से बहुत संवेदनशील माना जाता है क्योंकि यह इलाका इंडो-यूरोशियन और अरेबियन प्लेट्स की टकराहट के जोन में आता है।