ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब का बजट पेश होने के बाद आदमपुर के पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू ने कहा कि सरकार ने पिछली बार 2.05 लाख करोड़ रुपये के बजट से करीब 5-7 फीसदी अधिक बजट को पेश किया। यह आम आदमी पार्टी सरकार का सबसे बड़ा बजट है। इस वर्ष पंजाब की विकास दर 9 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। अब तक 3 करोड़ लोग आम आदमी क्लिनिक का लाभ उठा चुके हैं।
जल्द शुरू होगी महिलाओं के लिए स्कीम
उन्होंने कहाकि पहली बार मान सरकार ने 65 लाख परिवारों के लिए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 10 लाख तक फ्री मेडिकल करवाने के आदेश जारी किए गए है, जो कि पिछली बार 5 लाख रुपए तक फ्री मेडिकल से दोगुना किया गया। महिलाओं को 1100 रुपए फ्री देने को लेकर टीनू ने कहाकि जल्द महिलाओं को इस स्कीम का लाभ दिया जाएगा।
आदमपुर फ्लाईओवर प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा
इस दौरान आदमपुर फ्लाईओवर को लेकर टीनू ने कहा कि केंद्र के अधीन यह प्रोजेक्ट है, जिसको लेकर केंद्र से बात की गई तो उनका कहना है कि उस दौरान बजट जारी कर दिया गया था, लेकिन अब मटीरियल के दाम दोगुने हो गए है। जिसको लेकर अब पार्टी ने दोबारा केंद्र से इस फ्लाईओवर के प्रोजेक्ट को शुरू करने की बात की है। जल्द इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा।
शहर वासियों को मिलेगी नई सौगात
पवन टीनू ने जालंधर में इलेक्ट्रिक बसें चलाने की मुहिम शुरु करने का ऐलान किया है। आप सरकार चंडीगढ़ की तर्ज पर जालंधर में इलेक्ट्रिक बसें जल्द चलाने जा रही है। वहीं बर्ल्टन पार्क का भी जल्द निर्माण किया जा रहा है, जिसको लेकर जल्द शहर वासियों को नई सौगात मिलने जा रही है।
पंजाब में मेगा खेल खेडां होंगी शुरू
पंजाब सरकार खेलों के क्षेत्र में पहली बार मेगा खेल खेडां पंजाब बदलता पंजाब शुरू करने जा रही है। इससे खेल के क्षेत्र में पंजाब में सुधार आएगा। इसके तहत हर गांव में खेल के मैदान और जिम बनाए जाएंगे। इनमें दौड़ने के लिए ट्रैक, सौर ऊर्जा लाइटें और अन्य सुविधाएं होंगी। हम इसमें सभी लोकप्रिय गेम लॉन्च करेंगे।
उन्होंने कहा कि पंजाब भर में 3,000 इनडोर जिम बनाए जाएंगे। खेल के उत्कृष्टता केंद्र में सुधार होगा। इसके लिए सरकार 979 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध कराएगी। यह पंजाब के इतिहास में जारी की जाने वाली सबसे बड़ी राशि है। यह अब तक किसी भी सरकार द्वारा जारी की गई सबसे अधिक राशि होगी।
देहात एरिया के लिए जारी की ग्रांट
उन्होंने कहा कि राज्य भर के देहात एरिया की डेवेल्पमेंट के लिए 3.5 हजार करोड़ रुपए की ग्रांट का ऐलान बजट में किया गया है। वहीं 35 प्रतिशत आबादी वाले दलित भाईचारे के 4650 परिवारों के 70 करोड़ रुपए के लोन को कर्ज मुक्त करने का ऐलान किया गया। ये 31 मार्च 2020 का आकंड़ा है, जिसे पिछली सरकारों ने माफ नहीं किया, लेकिन झूठे वायदे किए थे।
उन्होंने कहा कि 9 हजार 340 करोड़ रुपए एससी वेल्फेयर की पोस्ट मैट्रिक स्कालर्शिप के लिए रखा गया है। वहीं 23 हजार 327 करोड़ रुपए डायेक्ट स्कीमों के लिए बजट का ऐलान किया गया। हालांकि गरीब लोग के लिए फ्री बस, बिजली, एजुकेशन, बुढ़ापा पेंशन सहित अन्य स्कीमों को अलग बजट रखा गया है। इसी के साथ ही 250 करोड़ रुपए की लागत से इंडस्ट्री और इंडस्ट्री की सड़कों की नुहार बदली जाएंगी