खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब पुलिस के द्वारा पाकिस्तान की एक और कायराना हरकत के बारे में राज्य के लोगों को सतर्क किया गया है। पंजाब पुलिस के द्वारा जारी किए गए अलर्ट में पाकिस्तान साइबर अटैकर्स के द्वारा साइबर अटैक करने का अलर्ट जारी किया है। इसे लेकर पंजाब पुलिस के द्वारा लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। साथ ही किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करने की हिदायत भी जारी कर दी है।
डांस ऑफ द हिलेरी नाम का मैलवेयर फैलाया जा रहा
पंजाब पुलिस ने अलर्ट जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में स्थित हैकर्स के द्वारा व्हाट्सऐप, फेसबुक और ई-मेल के जरिए से भारतीय उपयोगकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है। इसमें डांस ऑफ द हिलेरी नाम का एक खतरनाक मैलवेयर भी फैलाया जा रहा है। यह मैलवेयर आपकी बैंकिंग जानकारी, पासवर्ड और व्यक्तिगत डेटा भी चुरा सकता है। अनजान लिंक या अजनबियों से आने वाले संदेशों पर क्लिक न करें जिससे आप उस अटैक से बच रह सकें।
साइबर अटैक कर रहा है पाकिस्तान
पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान के द्वारा भारत के पंजाब, जम्मू-कश्मीर, गुजरात राजस्थान में हमले किए जा रहे थे। मगर भारतीय सेना के ठिकाने तक पाकिस्तान की कोई मिसाइल या ड्रोन नहीं पहुंच पाया। इसमें मुंह की खाने के बाद अब पाकिस्तान साइबर अटैक करने पर उतर आया है इसके चलते केंद्रीय एजेंसियां और पंजाब पुलिस की एजेंसियां अलर्ट पर हैं।