पंजाब के तरनतारन में ड्राई डे घोषित किया गया है। पंजाब राज्य चुनाव आयोग की तरफ़ से जारी आदेशों के अनुसार भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, जिला तरनतारन के गांव मूसा कलां की राजस्व सीमा के भीतर आने वाले क्षेत्र में 16 फरवरी 2025 से 17 फरवरी 2025 को सुबह 10 बजे तक ड्राई डे” घोषित किया गया है।
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार गांव मूसा कलां तहसील और तरनतारन जिले के ग्राम पंचायत चुनाव 16 फरवरी, 2025 को हो रहे हैं। जिसके कारण दो दिन ड्राई डे घोषित किया गया है।