गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के संगरुर पहुंचे। इस मौके पर तीर्थ यात्रा स्कीम पर भगवंत मान ने कहा कि आज शुभ दिन है और तीर्थ यात्रा के लिए ट्रेन अमृतसर से नांदेड़ साहिब जा रही ही है। आज पुण्य का काम कमाने का दिन है।
ट्रेन में ही श्रद्धालुओं को मिलेगी सभी सुविधा
सीएम भगवंत मान ने कहा कि हम तीर्थ यात्रा के लिए 13 ट्रेनें लगाई हैं। एक ट्रेन में 1040 श्रद्धालु बैठ सकते हैं। ट्रेन ऐसी वाली होंगी और इसमें खाने-पीने का भी इंतजाम होगा। श्रद्धालुओं की सेहत में डॉक्टर भी रखे हुए हैं ताकि वह लोगों की सेहत का ध्यान रख सकें।
तीर्थ यात्रा स्कीम पर खर्चे जाएंगे 40 करोड़ रुपए
पंजाब सरकार साल में करीब 50 हजार श्रद्धालुओं को धार्मिक जगह पर ले जाने की प्लानिंग कर रही है। इसके लिए लोगों के लिए फॉर्म भरवाए जाएंगे, जिस पर उस इलाके के विधायक के साइन और मुहर लगनी जरूरी होगी। सरकार ने इस स्कीम के लिए 40 करोड़ रुपए का बजट रखा हुआ है।
इन तीर्थ स्थानों पर लेकर जाएगी पंजाब सरकार
मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत श्री हजूर साहिब, श्री पटना साहिब, वाराणसी, मथुरा, वृंदावन और अजमेर शरीफ की रेलगाड़ी के माध्यम से यात्रा करवाई जाएगी। वहीं, अमृतसर साहिब, तलवंडी साबो, श्री आनंदपुर साहिब, माता ज्वाला जी, चिंतपूर्णी देवी, नैना देवी, माता वैष्णो देवी, सालासर बालाजी धाम और खाटू श्याम धाम की यात्रा बसों के माध्यम से करवाने की प्लानिंग की गई है।