महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार सुबह एक हेलिकॉप्टर क्रैश में तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हेलिकॉप्टर एक प्राइवेट कंपनी का था। हादसे में अभी तक 3 लोगों के मौत की खबर है। वहीं, एक अन्य घायल बताया जा रहा है। हेलिकॉप्टर ने ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के पास से उड़ान भरी थी , लेकिन कुछ ही देर बाद वह हादसे का शिकार हो गया ।
इस दुर्घटना में 2 पायलट और एक इंजीनियर समेत 3 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। यह हादसा सुबह करीब 7.30 बजे हुआ। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंच गई हैं। अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इससे पहले 24 अगस्त को भी पुणे में एक हादसा हुआ था जब एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था।