नेपाल में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया। जब बुधवार को नुवाकोट में एयर डायनेस्टी का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। घटना में 4 लोगों की मौत हो गई हैं। त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक सूत्र के अनुसार, हेलीकॉप्टर काठमांडू से रवाना हुआ था और जब दुर्घटना हुई तब वह सयाफरुबेन्सी जा रहा था।
5 व्यक्ति थे सवार
रसुवा के लिए उड़ान भरने वाले चार चीनी नाहरिकों समेत हेलीकॉप्टर में 5 व्यक्ति थे। पता चला है कि हेलीकॉप्टर को सीनियर कप्तान अरुण मल्ला चला रहे थे।
पहाड़ी से टकराने से हुआ हादसा
त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (TIA) पर उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हेलीकॉप्टर काठमांडू से रसुवा जा रहा था, तभी नुवाकोट जिले के सूर्य चौर-7 में एक पहाड़ी से टकरा गया।
आपको बता दें कि इससे पहले काठमांडू में एयरपोर्ट पर एयरप्लेन क्रैश हो गया था। जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी।