ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : पनबस और PRTC बस के कच्चे मुलाजिमों की ओर से सोमवार सुबह सरकार के खिलाफ रोष जहीर करते हुए पंजाब के 27 डीपूयो में रोष रैली निकाली गई। क्योंकि पंजाब सरकार लगातार कच्चे कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा कर रही है। जिस कारण जत्थेबंदियों को बार-बार मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
पंजाब भर के सभी बस स्टैंड में चक्का जाम
इस मौके पर वेस्ट प्रधान रामचंद ने बताया कि जब तक सरकार उनकी मांगे नही मानती वो ऐसे ही सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते रहेंगे। इसके साथ ही 4 अगस्त को पंजाब भर के सभी बस स्टैंड में 2 घंटो के लिए चक्का जाम किया जाएगा।
बिचौलियों को बाहर कर कच्चे कर्मचारियों को पक्का करे सरकार
ट्रांसपोर्ट विभाग के कर्मचारी लगभग 10 से 12 घंटे काम करने के बावजूद भी उनकी मेहनत का पूरा मूल्य नहीं दिया जा रहा है। जिससे कर्मचारी लंबे समय से परेशान हैं। ठेकेदारी सिस्टम के तहत वर्करों की लूट GST के रूप में होने वाली लूट को रोके और ठेकेदारों (बिचौलियों) को बाहर करके सरकार विभाग में कर्मचारियों को पक्का करे।
कच्चे मुलाजिमों की ये है मुख्य मांगे-
सरकार विभाग में ठेकेदार बिचौलियों को बाहर निकाले सरकार GST के रूप में 20 से 25 करोड़ रुपए की लूट को रोके, वेतन में समानता लाकर 5% बढ़ोतरी लागू की जाए, शर्तों में संशोधन कर बर्खास्त कर्मचारियों को बहाल किया जाए।
मीटिंग के दौरान यह सदस्य रहे मौजूद
इस रोष रैली में प्रधान सतपाल सिंह के साथ रामचंद वेस्ट प्रधान, दलजीत सिंह, चनन सिंह, विक्रमजीत सिंह के साथ समूह यूनियन के साथी मौजूद रहे।