जालंधर के लम्मा पिंड चौक में शनिवार को कार पर आए हमलावरों ने बाइक सवार पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलियां चलाने से पहले हमलावरों ने बाइक सवार को पकड़ने की कोशिश की, जब वह पकड़ में नहीं आया तो उन्होंने गोलियां चला दी। सरेआम फायरिंग की घटना से इलाके के लोग दहशत में आ गए हैं।
भोगपुर की तरफ भागे हमलावर हुए
बताया जा रहा है कि हमलावर गोलियां चलाने के बाद पठानकोट चौक से भोगपुर की तरफ फरार हो गए। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों और पीड़ित ने उनका पीछा करने की कोशिश की, पर हमलावर पकड़ में नहीं आ सके।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी
घटना के तुरंत बाद लोगों ने गोलियां चलने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही गोलियां चलाने वालों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।