भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म पर लंबे समय से विवाद चल रहा था । मूवी को लेकर पंजाब भर में सिख संगठनों की तरफ से उसका विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसको लेकर सभी मूवी थिएटर के बाहर पुलिस प्रशासन की तरफ से फोर्स तैनात कर दी गई है।
हालांकि इसको लेकर 1 दिन पहले ही वीरवार शाम को शिक्षक घटनाओं की तरफ से पुलिस प्रशासन और मूवी थिएटर के मैनेजर के साथ मिलकर मुलाकात की गई थी। इस दौरान उनकी तरफ से आश्वासन दिया गया कि उनके किसी भी थिएटर में जालंधर में मूवी रिलीज नहीं होगी। इसके बावजूद भी कहीं स्थिति ना बिगड़ जाए इसलिए पुलिस बल हर जगह तैनात किया गया है।
इमरजेंसी पर पंजाब में प्रतिबंध लगाने की अपील
उल्लेखनीय है कि कल शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर 17 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म इमरजेंसी पर पंजाब में प्रतिबंध लगाने की अपील की थी। पत्र में कहा गया है कि यदि यह फिल्म रिलीज हुई तो इससे सिख जगत में आक्रोश और गुस्सा पैदा होगा, इसलिए राज्य में इस पर प्रतिबंध लगाना सरकार की जिम्मेदारी है।
99 रुपये में मिल रही टिकट
अगर यह फिल्म रिलीज हुई तो शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इसका कड़ा विरोध करेगी।बता दें, फिल्म इमरजेंसी आज 17 जनवरी को सिनेमा लवर्स डे पर रिलीज हुई है और इस मौके पर फिल्म की टिकट 99 रुपये में मिल रही है।
बंगलादेश में हो चुकी बैन
फिल्म के पहले रिलीज किए गए ट्रेलर में पंजाब के आतंकवाद के दौर के साथ-साथ बंगलादेश आजादी के दौर को भी दिखाया गया था। जिसके चलते ये फिल्म बंगलादेश में बैन हो चुकी है। ताजा रिलीज ट्रेलर में आतंकवाद, ब्लू स्टार ऑपरेशन और जरनैल सिंह भिंडरांवाला के बारे में कोई सीन नहीं दिखाया गया।