पंजाब के लोगों को सरकार ने बड़ा झटका दिया है। पंजाब में प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ा दिया गया है, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू भी हो गया है। प्रॉपर्टी टैक्स में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। रिहायशी और कमर्शियल प्रॉपर्टी पर टैक्स बढ़ा दिया गया है।जानकारी के अनुसार, सरकार ने ये आदेश चुपचाप जारी कर दिए और अधिसूचना भी जारी नहीं होने दी।
1 अप्रैल से बढ़ाया गया प्रॉपर्टी टैक्स
बता दे कि यह प्रॉपर्टी टैक्स 1 अप्रैल, 2025 से बढ़ाया गया है।जानकारी के अनुसार, पंजाब सरकार हर साल निजी अस्पतालों से लेकर आम दुकानदारों तक, हर सरकारी और गैर-सरकारी संस्थान से संपत्ति टैक्स वसूलती है, चाहे वह कोई सामाजिक क्लब हो या खिलाड़ियों के खेलने के लिए तैयार किया गया कोई खेल स्टेडियम। इसके साथ ही, आवासीय भवन मालिकों से भी यह संपत्ति टैक्स वसूला जाता है। पंजाब सरकार ने 5 जून, 2025 को एक अधिसूचना जारी कर पंजाब में प्रॉपर्टी टैक्स में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है।