पाकिस्तान में इस समय बारिश का दौर जारी है, जिसके कारण कई लोगों की जान चली गई है। पंजाब प्रांत में भारी बाढ़ इस समय कहर बरपा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार को कई जिलों में भारी बारिश और बाढ़ से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। साथ ही बारिश और बाढ़ के कारण 63 लोगों की मौत हो गई और 290 लोग घायल हो गए।
कई इलाकों में Emergency
बाढ़ की स्थिति को देखते हुए कई इलाकों में आपातकाल लागू कर दिया गया है। पंजाब आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीएमडी) ने बताया कि लाहौर में 15, फैसलाबाद में 9, साहीवाल में 5, पाकपट्टन में 3 और ओकारा में 9 लोगों की मौत हुई है। सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री का बयान आया सामने
पश्चिमी पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ ने गुरुवार को कहा कि असामान्य बारिश और बाढ़ के कारण पंजाब के विभिन्न इलाकों में आपातकाल लागू कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने लोगों से स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग करने की अपील की।
बचाव अभियान जारी
झेलम में बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, अब तक 57 लोगों को बचाया जा चुका है और 50 से ज़्यादा नावें बचाव अभियान में लगी हुई हैं। 15,000 से ज़्यादा बचावकर्मी और 800 नावें हाई अलर्ट पर हैं।