ख़बरिस्तान नेटवर्क : शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका लगा है। सुखबीर बादल के करीबी माने जाने वाले अकाली नेता व रियल एस्टेट कारोबारी रणजीत सिंह गिल ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि पार्टी की तरफ से हो रही लगातार अनदेखी के कारण उन्होंने यह फैसला लिया है।
2 बार लड़ चुके हैं विधानसभा चुनाव
रणजीत सिंह गिल 2 बार खरड़ से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं, वे इस समय हलाक इंचार्ज की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे। पार्टी के अंदर कमेटियों के हलके के नेताओं की अनदेखी और बाहरी लोगों को जिम्मेदारी सौंपना, अकाल तख्त साहिब से जत्थेदारों को हटाना इन फैसलों को के कारण ही उन्होंने पार्टी से किनारा किया है।