ख़बरिस्तान नेटवर्क : छत्तीसगढ़ की भिलाई में ED की टीम ने शराब घोटाले के मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर सुबह-सुबह रेड की। रेड करने के बाद ED की टीम ने उनके बेटे चैतन्य को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ के लिए अपने साथ ईडी ऑफिस लेकर जा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता भी पीछे-पीछे ED दफ्तर जा रहे हैं। रायपुर में वह ED दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करेंगे।
वहीं भूपेश बघेल ने रेड पर लिखा कि ईडी आ गई। आज विधानसभा सेशल का आखिरी दिन है। अडाणी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाना था। भिलाई निवास में साहेब ने ED भेज दी है।
भूपेश बघेल न झुकेगा, न ही डरेगा
वहीं विधानसभा जाते वक्त भूपेश बघेल ने कहा कि पिछली बार मेरे जन्मदिन पर ED को भेजा गया था। इस बार मेरे बेटे के जन्मदिन पर मोदी और शाह ने अपने मालिक को खुश करने के लिए ED को भेजा है। भूपेश बघेल न झुकेगा और न ही डरेगा। आज विधानसभा में अडाणी का मुद्दा उठेगा, इसलिए ED को भेजा गया है।