खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब के दसूहा शहर में आज बिजली कट लगेगा, जिसके चलते इसके आसपास के इलाकों के रहने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पावरकॉम शहरी उपमंडल अधिकारी दसूहा ने बताया कि 11 के.वी. कैंथां फीडर की जरूरी मुरम्मत के लिए आज 23 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
इससे रेलवे स्टेशन, एस.डी.एम. कार्यालय व एस.डी.एम. चौक, तहसील कार्यालय, धर्मपुरा, निहालपुरा, दाना मंडी, बी.एस.एन.एल. एक्सचेंज, दशमेश नगर, कृपाल कॉलोनी, लंगरपुर व कैंथा की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।