खबरिस्तान नेटवर्क:पंजाब के जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे को आज पूरे दिन के लिए बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि भोगपुर में एक बार फिर सहकारी चीनी मिल में लग रहे सी.एन.जी. प्लांट को लेकर रोष प्रदर्शन किया जा रहा है, इसलिए 23 अप्रैल यानि आज बुधवार को सुबह 10 बजे से रोष प्रदर्शन करते हुए जालंधर-पठानकोट हाईवे को जाम किया गया है। ऐसे में इस रास्ते से जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आदमपुर के भोगपुर शहर में एक बार फिर से चीनी मिल में लग रहे सी.एन.जी. प्लांट का मामला गर्मा उठा है। बताया जा रहा है कि आदमपुर के विधायक सुखविंदर सिंह कोटली की अगुवाई में जालंधर के डिप्टी कमिश्नर और एस.एस.पी. को मिलकर एक पत्र दिया गया था, जिसमें भोगपुर में लग रहे सीएनजी प्लांट में चल रहे काम को बंद करने की मांग की गई थी और इस पत्र में प्रशासन को चेतावनी भी दी गई थी यदि सी.एन.जी. प्लांट में बन रहे और अन्य काम को 23 अप्रैल तक बंद नहीं करवाया गया, तो 23 अप्रैल को भोगपुर मार्कीट एसोसिएशन, किसान जत्थेबंदियां और राजनीतिक नेताओं की ओर से बुधवार पूरे दिन के लिए रोष प्रदर्शन और जालंधर-जम्मू राष्ट्रीय हाईवे पर चक्का जाम कर दिया जाएगा।