ख़बरिस्तान नेटवर्क : Pahalgam Terrorist Attack ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस समय सभी एक सुर में बदला लेने की मांग कर रहे हैं। वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी इस हमले की निंदा की है। इसी को लेकर आईपीएल में होने वाले आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद मैच के दौरान सभी खिलाड़ी व अंपायर काली पट्टी पहनकर खेलेंगे।
मौन व्रत रखकर दी जाएगी श्रद्धांजलि
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच शुरु होने से पहले एक मिनट का मौन व्रत रखा जाएगा। मौन व्रत रखकर पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके साथ ही मैच के दौरान चीयरलीडर्स नहीं होंगी और न ही जीत की खुशी में आतिशबाजी की जाएगी।
पाक से क्रिकेट न खेलने की उठी मांग
Pahalgam Terrorist Attack के बाद पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान से क्रिकेट न खेलने की मांग की है। श्रीवत्स गोस्वामी ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि इसी कारण मैं कहता था कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलनी चाहिए। जब भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था तब कुछ लोगों ने कहा था कि खेल को राजनीति से ऊपर रखना चाहिए।
22 अप्रैल को धर्म पूछकर मारी गोलियां
पहलगाम में 22 अप्रैल मंगलवार को आतंकी आए और उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों से धर्म पूछा और कलमा पढ़ने के लिए कहा। आतंकियों ने कलमा न पढ़ पाने वाले लोगों और हिंदू धर्म सुनकर गोलियां मार दी। जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई।