ख़बरिस्तान नेटवर्क : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकी हमले में अब तक 27 लोगों की मौत हो गई है। वही इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद Air India और IndiGo एयरलाइंस श्रीनगर से चार अतिरिक्त उड़ानें चला रही हैं। दो उड़ाने दिल्ली के लिए तो दो मुंबई के लिए हैं।
ये उड़ानें बुधवार को उन लोगों के लिए हैं जो अपनी छुट्टियां बीच में छोड़कर घर वापस जाना चाहते हैं। हवाई मंत्रालय का कहना है कि यात्रियों को निकालने के लिए 'अतिरिक्त उड़ानें तैयार रखी गई हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें इस्तेमाल किया जा सके।
पैसेंजर्स से नहीं लेंगे कैंसिलेशन फीस
इसके साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घोषणा की है कि वह श्रीनगर आने-जाने वाले यात्रियों को 30 अप्रैल, 2025 तक बिना किसी शुल्क के अपनी यात्रा Reschedule और रद्द करने की अनुमति देगा। यात्री चाहें तो बुकिंग को पूरी तरह से रद्द कर सकते हैं और मूल भुगतान मोड में पूर्ण रिफंड प्राप्त कर सकते हैं।
बुकिंग करा सकते हैं रद्द
इसके साथ ही बुकिंग को आसान बनाने के लिए, यात्री https://www.airindiaexpress.com/manage-booking पर जाकर या एयरलाइन के AI-चैट सहायक "Tia" पर #SrinagarSupport टाइप करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही एयरलाइन कंपनी ने पूर्ण रिफंड देने की भी बात कही है।