ख़बरिस्तान नेटवर्क : लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के लिए जाने वाली सभी एयर इंडिया की फ्लाइट्स 21 मार्च तक कैंसिल कर दी गई है। यह फ्लाइट्स घंटे के लिए रद्द की गई हैं। इसे लेकर एयरलाइन का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने फ्लाइट कैंसिल होने की वजह भी बताई है। वहीं पैसेंजर्स को रही परेशानी के लिए खेद भी जताया है।
आग लगने की वजह से फ्लाइट्स कैंसिल
लंदन के वेस्ट हिस्से में एक सबस्टेशन में आग लग गई। जिस वजह से बिजली की सप्लाई पूरी तरह से रूक गई। रिपोर्ट के मुताबिक इससे 1600 घरों में भी बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिस वजह से लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है।
1300 से ज्यादा फ्लाइट्स पर दिखा असर
लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के एक दिन के लिए बंद होने के कारण 1300 फ्लाइट्स रद्द की गई हैं। इनमें से ज्यादातर फ्लाइट्स को यूरोप के एयरपोर्ट पर भेजा जा रहा है। फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट की तरफ मोड़ दिया जा रहा है। यह फैसला पैसेंजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है।
गैटविक एयरपोर्ट पर नहीं कोई असर
वहीं अगर बात करें तो लंदन के गैटविक एयरपोर्ट पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। वहां पहले की तरह ही फ्लाइट्स टेक ऑफ और लैंड हो रही हैं। आग लगने की वजह से सिर्फ वेस्ट इलाके में ही बिजली प्रभावित हुई है। जिसे जल्द ठीक करने का काम किया जा रहा है।