ख़बरिस्तान नेटवर्क : दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट हीथ्रो को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट के पास भीषण आग की वजह से यह फैसला किया गया है। पश्चिमी हिस्से में एक सबस्टेशन में आग लगने की वजह से बिजली सप्लाई रुक गई। इससे 16,000 से अधिक घरों में पावर सप्लाई बाधित हुई।
एक दिन के लिए रद्द सभी उड़ानें
वहीं एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा कि मुंबई से लंदन हीथ्रो जाने वाली एआई129 मुंबई लौट रही है और दिल्ली से आने वाली एआई161 को फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ दिया गया है। साथ ही एयरलाइन ने कहा, आज सुबह की एआई111 सहित लंदन हीथ्रो से आने-जाने वाली हमारी सभी उड़ानें 21 मार्च के लिए रद्द कर दी गई हैं। जैसे ही हमारे पास अधिक जानकारी होगी, हम अपडेट जारी करेंगे।
रात 11.59 बजे तक बंद रहेगा एयरपोर्ट
एयरपोर्ट की ओर से कहा गया, एयरपोर्ट को पावर सप्लाई करने वाले एक इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन में आग लगने की वजह से हीथ्रो में बिजली की काफी कमी है। हमारे यात्रियों और सहकर्मियों की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए हीथ्रो 21 मार्च को रात 11.59 बजे तक बंद रहेगा।