ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर सिविल अस्पताल में रविवार रात 3 मरीजों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन प्लांट में अचानक खराबी आ गई। जिसके कारण ऑक्सीजन की सप्लाई में कमी हो गई और उसके कुछ देर बाद 3 मरीजों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते देर रात सेहत मंत्री बलबीर सिंह और डीसी हिमांशु अग्रवाल सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां सेहत मंत्री ने चंडीगढ़ टीम को मामले की जांच के आदेश दिए, वहीं डीसी हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि इस घटना को लेकर 9 मैंबरी कमेटी का गठन किया गया है, जोकि बुधवार को मामले की रिपोर्ट सौंपेगी।
हेल्थ टीम की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई होगी - सेहत मंत्री
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिं ने कहा है कि मामले की जांच करने के लिए चंडीगढ़ से हेल्थ डायरेक्टर व उनकी टीम सिविल अस्पताल में घटना का जायजा लेंगी। टीम जो रिपोर्ट पेश करेगी उसके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है। ऐसे में कमेटी द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
कमेटी रिपोर्ट बुधवार को सौंपेगी - डीसी हिमांश अग्रवाल
वहीं डीसी हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि सिविल सर्जन से भी घटना को लेकर बात की गई है। प्लांट में कमी आई थी, मरीजों की मौत इस घटना के बाद हुई है। ऐसे में अभी मरीजों की मौत को लेकर ऑक्सीजन की कमी को लेकर जांच की जा रही है। कमेटी मामले की जांच के बाद बुधवार को रिपोर्ट सौंपेगी। अगर कोई लापरवाही पाई गई तो जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
घटना को राजनीतिक रूप ना दिया जाए - मंत्री मोहिंदर भगत
कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा कि यह दुखदायी घटना है। कारणों का पता लगाया जा रहा है, वहीं यह घटना दोबारा ना हो उसके लिए भी जांच चल रही है। लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। इस घटना को राजनीतिक रूप ना दिया जाए। चंडीगढ़ से डायरेक्टर सहित टीम आई है और वह गहनता से मामले की जांच कर रही है।
सरकार का काम पर ध्यान नहीं - परगट सिंह
कैंट हलके से कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने कहा कि सरकार का पब्लिसिटी की तरफ पूरा ध्यान है, पर काम की तरफ ध्यान नहीं है। सरकार कहती है कि हम एजुकेशन और हेल्थ डिपार्टमेंट में काम करते हैं, पर इन दोनों डिपार्टमेंट का ही जुलूस निकला हुआ है। इस मामले में जिसकी भी लापरवाही है उसे सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए।
सरकार प्राइवेट को बढ़ावा दे रही है - बावा हैनरी
वहीं नॉर्थ हलके के कांग्रेसी विधायक बावा हैनरी ने कहा कि पंजाब की सबसे बड़ी त्रासदी यह है कि अगर कोई दुर्घटना हो जाती है, हम सिर्फ उस पर बात ही करते हैं। जब यह सरकार बनी है तब से सबसे बड़ी गिरावट जो आई है वह प्लानिंग में आई है। सरकार प्राइवेट को बढ़ावा दे रही, जिसका नतीजा हम देख चुके हैं।
सरकार के सिस्टम में कई खामियां हैं - सुशील रिंकू
पूर्व सांसद व भाजपा नेता सुशील रिंकू ने कहा कि सिस्टम में काफी खामियां हैं, जिन्हें दूर करना चाहिए। पर सरकार का लक्ष्य कुछ और दूसरे नेताओं पर केस दर्ज कराना, विरोधियों को जेल में डालना, बदला लेने की राजनीति उस पर आम आदमी पार्टी की सरकार काम कर रही है। अगर जरूरत पड़ी तो स्टेट लेवल पर संघर्ष करके पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाया जाएगा।
यह सरकारी सिस्टम का फेल्यर है - सुशील कुमार
वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार का कहना है कि सिस्टम में जो खामियां थी उन्हें दुरुस्त ही नहीं किया गया। अगर प्री चैकिंग की गई होती तो यह घटना नहीं होगी। यह सरकार के सिस्टम का फेल्यर है। सरकार सिस्टम को सुचारु रूप से चलाने में ही फेल रही है। हम परिवार को न्याय दिलाने तक चंडीगढ़ तक जाएंगे।