राजस्थान में खबराब मौसम को देखते हुए एक बार फिर से छुट्टी का ऐलान किया गया है। राजस्थान में में बीते 2 दिनों से बारिश का दौरा जारी है, जिसके कारण आज और कल यानि 29 जुलाई को स्कूल बंद रहँगे । इस लेकर आदेश भी जारी हुए है। इस आदेश में कहा गया है कि बारिश के कारण धौलपुर, भीलवाड़ा और बांसवाड़ा जिलों में स्कूल बंद रहँगे।
बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए लिया निर्णय
यह आदेश कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों पर लागू होगा । साथ ही कहा है कि बारिश के कारण बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लैया गया है । बता दे कि आज मौसम विज्ञान ने एक बार फिर से बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है । मौसम ने करवट ली है और आगामी तीन दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।