ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : सिविल अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड के पास से मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। जहां जच्चा-बच्चा वार्ड के पास एक भ्रूण (Fetus) मिला, जिसे कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे है। इस मामले को लेकर मीडिया ने जच्चा-बच्चा वार्ड के डॉक्टर से बात की तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।
इसी मामले पर उनके सीनियर अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह घटना उनके अस्पताल की नहीं है। लेकिन इस शर्मसार घटना की जानकारी मिलने के बाद सीनियर अधिकारी हरकत में आ गए। जिसके बाद उन्होंने फौरन कर्मियों को जांच के लिए भेजा। जिसके बाद मेडिकल सुपरिडेंट गीता ने कहा कि आवारा कुत्तों को लेकर नगर निगम को लेटर भेजा जा रहा है कि अस्पताल के अंदर घूम रहे आवारा कुत्तों को जल्द से जल्द उठाया जाए।