ख़बरिस्तान नेटवर्क : आपने सोशल मीडिया पर वीडियो या फोटो में देखा या पढ़ा होगा कि बिहार इज़ नॉट फॉर बिगिनर्स यानि कि बिहार शुरूआत करने वालों के लिए नहीं है। भले ही इसे मस्ती मजाक में बोला या लिखा जाता हो, पर एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे आप भी कहेंगे यस, बिहार इज़ रियली नॉट फॉर बिगिनर्स। क्योंकि पटना में एक कुत्ते का रेज़िडेंशियल सर्टिफिकेट बना दिया गया है जो खूब वायरल हो रहा है।
डीएम ने दिए जांच के आदेश
पटना के मसौढ़ी में एक कुत्ते का रेज़िडेंशियल सर्टिफिकेट जारी किया गया है। सर्टिफिकेट में कुत्ते का नाम डॉग बाबू लिखा है। तो वहीं पिता का नाम कुत्ता बाबू और मां का नाम कुत्तिया देवी लिखा गया है। जैसे ही यह मामला लोगों के सामने आया तो पटना के डीएम त्याग राजन ने इसके जांच के आदेश दे दिए।
24 घंटे के अंदर मांगी रिपोर्ट
पटना के डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने मसौढ़ी सब डिविजन के मैजिस्ट्रेट को जांच का जिम्मा सौंपा है। उन्होंने इस मामले पर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है। मसौढ़ी के सब डिविजन मैजिस्ट्रेट ने कहा कि किसी ने फर्जी तरीके से आवेदन कराया है और इसकी जांच की जा रही है।