आदमपुर स्थित अलावलपुर में आज सुबह एक व्यक्ति का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था। जिसकी पहचान कुलविंदर सिंह के रूप में हुई थी। वहीं जालंधर पुलिस ने इस केस में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि पुरानी रंजिश के चलते यह कत्ल किया गया है।
बता दें कि आरोपी की पहचान सोनू के रूप में हुई है। आरोपी से एक दातर भी बरामद हुआ है। एसएसपी ने बताया कि सोनू का कहना था कि कुलविंदर ने भी एक वारदात को मेरे साथ अंजाम दिया था लेकिन सजा सिर्फ मुझे ही भुगतने नहीं पड़ी। जिसका बदला लेने के चलते सोनू ने कुलविंदर का कत्ल किया।
फिलहाल सोनू को कोर्ट में पेश किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने कहा कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा आगे की जांच की जाएगी।