जालंधर में हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए और नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ आज सख्ती से कार्रवाई की गई। साथ ही पुलिस ने दोपहिया वाहनों सहित गाड़ियों के शीशों पर काले ग्लास या काली फिल्म लगाने वाले चालको के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करते हुए गाड़ियों के चालान काटे। पुलिस ने यह स्पेशल नाकेबंदी पॉश इलाके मॉडल टाउन के पास मिल्क बार चौक पर की।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीपी स्वप्न शर्मा के आदेशों पर ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालको के खिलाफ आज यह कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालक, गाड़ियों के शीशों पर लगी ब्लैक फिल्म, सीट बेल्ट सहित अन्य नियमों की उल्लंघना करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे गए।
आज 20 वाहनों के चालान काटे गए
अधिकारी ने कहा कि लोगों को कई बार ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरुक किया जा रहा है, लेकिन उसके बावजूद कुछ लोग ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना कर रहे है। आज पुलिस की तरफ़ से की गई कार्रवाई के दौरान 20 वाहनों के चालान काटे गए है। जांच अधिकारी ने बताया कि ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक महीने में अब तक 9 हजार वाहनों के चालान काटे जा चुके है।
रोजाना 250 से 300 वाहनों के चालान काटे जा रहे
बता दें कि यह कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी, रोजाना 250 से 300 वाहनों के चालान काटे जा रहे है। इस दौरान एक बार फिर से पुलिस ने लोगों ने ट्रैफिक नियमों की पालना करने की अपील की है, वहीं ट्रिपलिंग करने वालों को गुरेज करने की जहां अपील की है, वहीं हूटर वाले हॉर्न वाहनों पर ना लगाने की भी अपील की है।