खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब में इस समय सरकार नशे को लेकर अलर्ट मोड में है। ऐसे में अब ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 किलो की हेरोइन बरामद की है। अंतराष्ट्रीय बाजार के अनुसार, इस हेरोइन की कीमत 42 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्ताल किया है। यह तस्कर पाकिस्तान के बताए जा रहे हैं। सुत्रों की मानें तो यह पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए नशे की खेप को भारत में भेज रहे ते। इसे आगे पंजाब में सप्लाई किया जा रहा था। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि राज्य को ड्रग फ्री बनाने के लिए यह हमारा एक जरुरी कदम है। हम मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही इस मामले से जुड़े बाकी लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
सूचना मिलने पर डाली रेड
आपको बता दें कि तरनतारण पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। उन्हें पता चला था कि जिले के थाथी सोहल गांव के रहने वाले दीप और हरजीत सिंह हेरोइन की तस्करी कर रहे हैं। इस सूचना के मिलने के बाद पुलिस ने डीएसपी के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ तरनतारण में एक टीम बनाई। टीम बनाने के पुलिस ने भूसे गांव में एक खास अभियान शुरु किया। इसी अभियान के अंतर्गत उन्होंने दोनों तस्करों को स्विफ्ट कार और हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया।
पाकिस्तानी तस्करों से था लिंक
डीजीपी ने कहा कि उन्हें जांच के दौरान पता चला है कि जो तस्कर उन्होंने गिरफ्तार किए हैं। उनका कनेक्शन पाकिस्तान में स्थित तस्करों के साथ था। वह उनके सीधे संपर्क में थे। ड्रोन के जरिए यह तस्कर हेरोइन को बॉर्डर पार करके पंजाब में गिराते थे। इसके बाद तस्कर इसको पंजाब में आगे सप्लाई भी करते थे। पुलिस पूरे नेटवर्क को ढूंढ रही है। डीजीपी का कहना है कि वह जल्द ही पूरी टीम को गिरफ्तार करेंगे।
दर्ज हुआ केस
फिरोजपुर रेंज के डीआईजी हरमनबीर सिंह ने कहा कि पुलिस अभी इस नेटवर्क से जुड़े बाकी सप्लायर डीलर और खरीददारों तक पहुंचने की कोशिश भी कर रही है। अभी तक आरोपी कितनी हेरोइन सप्लाई कर चुके हैं इसकी जांच चल रही है। एसएसपी ने बताया है कि एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (सी) और 29 के अंतर्गत इन तस्करों पर केस दर्ज हो चुका है।