ख़बरिस्तान नेटवर्क : नोएडा के सेक्टर 18 में एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए बिल्डिंग से छलांग लगाते हुए दिखाई दिए। लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दे दी है और वह आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
कमर्शियल बिल्डिंग में लगी है आग
बताया जा रहा है कि यह आग एक कमर्शियल बिल्डिंग में लगी है। आग सबसे पहले निचले फ्लोर में लगी उसके बाद यह फैलकर ऊपर के फ्लोर तक बढ़ गई। यह आग कैसे लगी फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। पर फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है और बिल्डिंग में फंसे अंदर लोगों को बाहर भी निकाल रही है।
लोगों की जान बचाना प्राथमिकता
वहीं इस दौरान आग बुझा रहे फायर ब्रिगेड कर्मचारी का कहना है कि हमें आग लगने के कारणों का पता नहीं है। हमारी पहली प्राथमिकता अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालना है ताकि किसी का जानी नुकसान न हो। आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है और लोगों का भी रेस्क्यू किया जा रहा है।
आगजनी में 7 लोग झुलसे
बताया जा रहा है कि फिलहाल इस आगजनी में 7 लोग झुलस चुके हैं जिनमें से 3 की हालत गंभीर है। सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी यहां पर आग लग चुकी है। पर बावजूद यहां पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं।