ख़बरिस्तान नेटवर्क : मलेशिया के कुआलालंपुर के बाहरी इलाके में एक गैस पाइपलाइन के फटने के कारण भीषण आग लग गई है। जिस में 100 से अधिक लोग घायल हो गए है और कई घरों को भी भारी नुक्सान हुआ है। जानकारी अनुसार पुत्रा हाइट्स' में मंगलवार को एक गैस पाइपलाइन में आग लगने से भीषण विस्फोट हुआ है, इस घटना के बाद सुरक्षा कर्मियों ने आस पास के इलाकों को खाली करने का आदेश दिया।
गैस स्टेशन के पास लगी आग की लपटे कई किलोमीटर तक दिखाई दे रही थी और कई घंटों तक आग जलती रही।यह घटना तब हुई जब मलेशिया में ज्यादा गिनती में मुस्लमान ईद का दूसरा दिन मना रहे थे।
20 मंजिल तक ऊंची लपटें
राष्ट्रीय तेल कंपनी पेट्रोनास ने एक बयान में कहा कि सुबह 8.10 बजे उसकी एक गैस पाइपलाइन में आग लग गई और प्रभावित पाइपलाइन को बाद में अन्य लाइनों से काट दिया गया। सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि वाल्व बंद करने से आग बुझ जाएगी।दमकल विभाग ने कहा कि आग की लपटें 20 मंजिल तक ऊंची थीं, जिस पर दोपहर करीब 2.45 बजे काबू पा लिया गया।
रिपोर्ट्स ने सेलांगर डीपटी ज़ैनी अबू हसन ने कहा कि कम से कम 49 घरों को नुकसान हुआ और 112 लोग घायल हो गए है।उनमें से 63 को जलने और सांस लेने में मुश्किल होने के कारण अस्पताल में भर्ती करावा गया, जबकि अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं।
दमकल विभाग ने बड़ी मुश्कत से आग पर पाया काबू
सेलांगोर के मुख्यमंत्री अमीरुद्दीन शैरी ने कहा कि दमकल विभाग ने सुरक्षा के तौर पर आसपास के घरों के निवासियों को तुरंत बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि स्थिति को काबू में आने तक उन्हें अस्थायी तौर पर पास की मस्जिद में रखा जाएगा। आग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं।