ख़बरिस्तान नेटवर्क : दिल्ली के पहाड़गंज में एक कार ने गली में खेल रही 2 साल की बच्ची अनाबिया को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। यह हादसा गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। घटना 30 मार्च रविवार की बताई जा रही है पर वीडियो अब इसकी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
15 साल का नाबालिग चला रहा था कार
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि तंग गली में कुछ बच्चे खेल रहे हैं और कुछ लोग भी इस दौरान मौजूद हैं। इसी दौरान खेलते-खेलते दो साल की बच्ची सड़क पर आकर बैठ जाती है। इस दौरान 15 साल का नाबालिग गली से कार निकाल रहा था। पहले तो उसने आगे खेल रहे बच्चों को गाड़ी रोक ली।
इसके बाद उसने आगे सड़क पर खेल रही 2 साल की बच्ची को कुचल दिया। जैसे ही बच्चे की रोने की आवाज आई तो तुरंत लोगों ने उसे उठाया। इसके बाद वह उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने कार मालिक को किया गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस ने कार मालिक पकंज अग्रवाल को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है। वहीं बताया जा रहा है कि कार मालिक पीड़ित परिवार का पड़ोसी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई कर रही है।