ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना में सोमवार देर रात एक प्रॉपर्टी कारोबारी पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में युवक के पैर में गोली लग गई, जिसमे वो घायल हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत होने के कारण डाक्टरों ने उसे तुरंत डीएमसी अस्पताल में रेफर कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 6 की SHO कुलवंत कौर भी सिविल अस्पताल में घायल से मिलने पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कार को घेर कर किया हमला
पीड़ित की पहचान जसविंदर सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित सोमवार की रात अपने दोस्तों के साथ दफ्तर से घर डिनर के लिए जा रहा था। तभी 11 बजे के आस पास ढोलेवाल गुरुद्वारा फेरुमान साहिब के बाहर KIA कार में करीब 5 से 6 बदमाश सवार होकर आए। बदमाशों ने पीड़ित की कार को साइड मारी और उसके कार को घेर कर हमला कर दिया।
पहले भी हो चुका हमला
इस हमले में पीड़ित के कार के शीशे भी तोड़ दिए। लड़ाई के समय किसी व्यक्ति ने गोली चला दी जो जसविंदर के पैर पर जा लगी और वो जमीन पर गिर गया। शोर शराबे की वजह से हमलावर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित को हस्पताल ले जय गया और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
बता दें कि इससे पहले भी जसविंदर पर कुछ लोगों ने फायरिंग की थी लेकिन उस समय गोली उसकी कार पर लगी थी। इससे देखते हुए मामला रंजिश का लग रहा है। फिलहाल, पुलिस इलाके में CCTV कैमरे खंगाल रही है और आरोपियों की पहचान में जुटी हैं।