भाना सिद्धू को पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है। भाना सिद्धू अपने साथियों के साथ लुधियाना से अमृतसर जा रहा था। इस दौरान नेशनल हाईवे पर पुलिस ने भाना सिद्धू को उसकी गाड़ी से नीचे उतराकर अपने साथ ले गई। यह गिरफ्तारी किस सिलसिले में हुई है, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
गाड़ी पीछे लेने को कह रहा है भाना सिद्धू
दरअसल वीडियो की शुरुआत में दिख रहा है कि भाना सिद्धू पुलिस और उनकी गाड़ी को देखकर कहता है कि बैक करो, बैक करो। इतनी देर में 2 से 3 पुलिसवाले गाड़ी से निकलते हैं और भाना सिद्धू को चलती कार से निकालते हुए अपने साथ ले जाते हैं।
भाना सिद्धू के साथियों ने बनाई वीडियो
इस दौरान भाना सिद्धू के साथ कार में बैठे उसके साथियों ने वीडियो में कहा कि वह लुधियाना से अमृतसर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में पुलिस ने भाना सिद्धू को उठा लिया। पुलिस 3 गाड़ियों का काफिला उसे लेकर जा रही है। यह कहां कि पुलिस है और भाना सिद्धू को कहां लेकर जा रही है हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है।