ब्लॉगर काका सिद्धू उर्फ भाना सिद्धू को महिला ट्रैवल एजेंट से दस हजार रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में लुधियाना के थाना डिविजन सात की पुलिस ने 4 दिन पहले गिरफ्तार किया था। जिसको अदालत ने वीरवार को जमानत दे दी है। भाना सिद्धू को पुलिस ने दो दिन पहले ही जेल में भेजा था और अदालत में जमानत याचिका दायर की हुई थी। जिसे मंज्रूर कर लिया गया है। भाना सिद्धू को जमानत 50 हजार करा जमानती बांड भरने पर ही मिली है। भाना सिद्धू के वकील रछपाल सिंह ने कहा किजो केस भाना पर दर्ज किया गया है। वह झूठा है। जिस महिला ट्रेवल एजेंट इंद्रजीत कौर की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है। उस पर कई मामले दर्ज हैं।
एडवोकेट रछपाल सिंह ने कहा विदेश भेजने के नाम पर महिला ने कई लोगों से ठगी की। जिसको लेकर भाना सिद्घू ने भी उसका विरोध किया था। पुलिस ने गिरफ्तारी से पहले भाना को कोई नोटिस जारी नही किया। जो भी केस दर्ज हुआ है। वह गलत है और अदालत पर भरोसा है कि जल्द ही मामले की सुनवाई भाना सिद्धू के हक में होगी।
बता दें ब्लॉगर काका सिद्धू उर्फ भाना सिद्धू को महिला ट्रैवल एजेंट से दस हजार रुपए मांगने के आरोप में महिला ट्रैवल एजेंट द्वारा पुलिस के पास उसे ब्लैकमेल करने की शिकायत दी गई थी। जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने भाना सिद्धू के खिलाफ मामला दर्ज किया था। चंडीगढ़ रोड स्थित सेक्टर-32ए की रहने वाली महिला ट्रैवल एजेंट इंद्रजीत कौर (42) ने पुलिस को बताया कि उसका इमिग्रेशन का दफ्तर इश्मीत चौक थाना मॉडल टाउन के नजदीक बना है। वह लोगों को विदेश भेजने का काम करती है। कई बार लोगों के वीजा रिफ्यूज हो जाते हैं तो वह उनके पूरे पैसे वापस भी कर देती हैं।
इंद्रजीत कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि अगस्त 2023 में ब्लाॅगर भाना सिद्धू ने फोन कर धमकाना शुरू कर दिय था। बुधवार को वह संगत दर्शन लगाकर ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ बोलकर कहता है कि यदि आप ने पैसे न दिए तो मैं ट्रैवल एजेंटों के घरों के बाहर आकर धरना लगाउंगा। भाना सिद्धू ने महिला ट्रैवल एजेंट को धमकियां दी। महिला एजेंट ने पुलिस कंट्रोल 112 की मदद से अपने घर के बाहर से धरना हटवाया।
महिला ट्रैवल एजेंट इंद्रजीत के अनुसारआरोपी भाना सिद्धू ने उसे फोन कर दस हजार रुपए की मांग करनी शुरू कर दी। इसके बाद वह धमकियां देने लगा कि अगर दस हजार रुपए नहीं दिए तो वह धरना देगा। इसके बाद रिकार्डिंग कर इसकी शिकायत पुलिस को दे दी।