ब्लॉगर भाना सिद्धू को मोहाली कोर्ट ने जमान दे दी है। कोर्ट ने भाना सिद्धू को 50 हजार रुपए के मुचलका भरने का बाद रिहा किया गया है। भाना सिद्धू के खिलाफ इमिग्रेशन कंपनी के मालिक ने ब्लकैमेल और धमकी देने की शिकायत की है। जिसके बाद भाना सिद्धू के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अरेस्ट किया है।