अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कल श्री हरमंदिर साहिब में परिक्रमा पर योग करती एक लड़की की वीडियो वायरल हो रही है। वहीं विभिन्न संगतों और सिख नेताओं द्वारा इसकी निंदा की जा रही है। मिली जानकारी मुताबिक, अर्चना मकवाना नाम की महिला ने दरबार साहिब परिक्रमा में कुछ देर योग करते हुए अपनी तस्वीरें खींचीं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाल दी।
महिला ने मांगी माफी
शिरोमणि कमेटी की ओर से इसकी कड़ी निंदा की गई और उन्होंने कहा इससे श्रद्धालुओं के मन को ठेस पहुंची है। अर्चना ने अब सोशल मीडिया पोस्ट अपलोड कर अपनी गलती के लिए माफी मांगी है। उनका कहना है कि मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था।
सेवादार किए सस्पेंड
एसजीपीसी के एक अधिकारी का कहना है कि लड़की ने दरबार साहिब में कही भी नमस्कार नहीं किया और प्रक्रिमा पर योग करने लगी और वीडियो बनाई। उन्होंने कहा कि जो सेवादार उस समय ड्यूटी पर थे गगनपाल सिंह, हरजिंदर सिंह, पलविंदर सिंह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। SGPC का हिदायदें जारी की है कि अगर आगे से ऐसी घटना होती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इन हरकतों से दरबार साहिब में लगाई गई पाबंदियां
वहीं, एसजीपीसी सदस्य और पूर्व महासचिव सचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि एक ओर जहां देश भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा था, वहीं दूसरी ओर एक लड़की ने जानबूझकर सुबह 7 बजे से पहले सचखंड श्री दरबार साहिब में प्रवेश कर योगा आसन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की हरकतों से दरबार साहिब की बाकी संगत भी आहत होती है जिसके चलते एसजीपीसी को दरबार साहिब के अंदर कई तरह की पाबंदियां लगानी पड़ती हैं। जिससे बाकी संगत को भी परेशानी हो रही है।