कनाडा सरकार ने भारतीयों को एक और बड़ा झटका देते हुए विजिटर वीजा पर वर्क परमिट देने से मना कर दिया है। यह फैसला 28 अगस्त से पूरे कनाडा में लागू हो गया है। इससे पहले विजिटर या टूरिस्ट वीजा पर कनाडा में आने वाले लोग वर्क परमिट लेकर काम कर सकते थे। जिसे अब सरकार ने बंद कर दिया है।
कोविड के समय दी गई थी सुविधा
कनाडा सरकार ने कोविड के समय में वर्करों की कमी को देखते हुए टूरिस्टों और विजिटर को वर्क परमिट जारी कर काम करने की परमिशन दी थी। इस फैसले के बाद कई टूरिस्ट और विजिटरों को कनाडा में काम करने का अच्छा मौका मिला था।
विजिटर और टूरिस्ट को जाना होगा अपने देश
कनाडा सरकार के नए फैसले के मुताबिक विजिटर या टूरिस्ट वीजा वर्क परमिट हासिल करने वालों को अपने देश वापिस जाना होगा। देश वापिस जाने के बाद उन्हें वर्क परमिट के लिए आवेदन भरना होगा, तभी वह दोबारा कनाडा में काम कर पाएंगे।
देश के नागरिकों को लिए बढ़ा रहे हैं रोजगार
कनाडा में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं और ट्रूडो सरकार के सामने सबसे बड़ी समस्या देश के युवाओं को रोजगार न मिलना है। जिसके तहत ही सरकार ने यह फैसला लिया है, जिससे कनाडा के मूल निवासियों के लिए रोजगार बढ़ेगा। इस पहले सरकार ने अस्थाई नौकरियों की गिनती कम करने का ऐलान किया है।