ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के भोगपुर में लोगों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध करना शुरू कर दिया है। भोगपुर बस स्टैंड के बाहर लोगों ने कूड़े के प्लांट लगाने को लेकर यह विरोध किया है। कूड़े के प्लांट लगने के विरोध में आज बाजार को बंद कर दिया गया है और जमकर नारेबाजी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए।
वहीं आदमपुर के विधायक सुखविंदर कोटली भी घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने भी लोगों का साथ देते हुए विरोध करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी गई है, जल्द ही इस मामले में हाईकोर्ट में केस के जरिए वह लड़ाई को लड़ेंगे।