पुलिस कमिश्रनर स्वप्न शर्मा के सख्त आदेशों के बाद शहर में कब्जे हटाने का काम काफी तेजी से हो रहा है। रोड पर रेहड़ी व फड़ी वालों द्वारा किए गए कब्जों को हर रोज हटाया जा रहा है। ताकि ट्रैफिक स्मूथ हो सके और लोगों को दिक्कत परेशानियां न झेलनी पड़े।वहीं दूसरी ओर शहर के लोगों की तरफ से रेहड़ी फड़ी लगाने वालों का स्टिंग किया गया है, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वेंडर बोल रहे हैं कि नगर निगम के कर्मी पैसे लेकर रेहड़ी व फड़ी लगवा रहे हैं l
वहीं अब यह वीडियो पुलिस प्रशासन के पास पहुंच चुकी है और अब पुलिस की तरफ से यह वीडियो नगर निगम को सौंपी जाएगी। बीते दिन हुई मीटिंग में सभी वेंडरों द्वारा कहा गया था कि नगर निगम के अधिकारी उनसे पैसे लेते हैं। जिसके बाद वह अपनी रेहड़ी-फड़ी लगा पाते हैं।
रेहड़ी वाला बोला पैसे लेते हैं कॉर्पोरेशन मुलाजिम
हरिंदर यादव ने कहा- कभी बाइक और कभी कार पर कॉर्पोरेशन मुलाजिम पैसे लेने आते हैं। पीड़ित ने बताया कि उनका नाम तक उन्हें नहीं पता, मगर पैसे न देने पर कार्रवाई की धमकी देते हैं। जब पुलिस मुलाजिम ने पूछा कि कॉर्पोरेशन वाले कितने पैसे लेकर जाते हैं तो हरिंदर ने बताया 100 तो कोई 200 रुपए लेकर जाता है। इसके साथ ही पैसे लेने के बाद कोई भी पर्ची नहीं दी जाती।
फड़ी वालों ने स्ट्रीट वेंडर जोन रखी थी मांग
वहीं बीते दिन फड़ी वालों ने अधिकारियों के साथ मीटिंग में कहा था कि सरकार द्वारा साल 2012 में एक स्ट्रीट वेंडर एक्ट बनाया था। सरकार ने जिसमें प्रस्ताव रखा था कि फड़ी वालों के लिए स्ट्रीट वेंडर जोन बनाए जाएंगे। मगर सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया। इससे हमारा क्या कसूर है। सरकार वेंडर जोन बना है, हम वहां पर चले जाएंगे। इससे हम गरीबों का नुकसान हो रहा है। इसलिए नगर निगम के साथ मिलकर हमारी समस्या का हल किया जाए।