ख़बरिस्तान नेटवर्क : पटियाला में थाना भादसों के SHO जसप्रीत सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि लोगों से सही तरह से डील न करने के कारण उन्हें सस्पेंड किया गया है। उनके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
SSP वरुण शर्मा ने किया सस्पेंड
बताया जा रहा है कि SHO जसप्रीत सिंह के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद SSP वरुण शर्मा ने उनके ऊपर एक्शन लेते हुए सस्पेंड कर दिया। सस्पेंड करने के बाद इसके सस्पेंश ऑर्डर भी जारी किए गए।
पंजाब सरकार से मिले हैं निर्देश
गौर हो कि पंजाब सरकार ने पुलिस अधिकारियों को लोगों के साथ सही तरह से डीलिंग करने के निर्देश जारी किए हुए हैं। लोगों को पुलिस थानों में सही तरह से डील किया जाए और उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए। इसी निर्देश का पालन करते हुए SHO जसप्रीत सिंह को सस्पेंड किया गया है।