विजिलेंस ने पटियाला में तैनात सब-इंस्पेक्टर (SI) इंद्रजीत सिंह और उनके सहयोगी सहायक सब-इंस्पेक्टर (ASI) अमरजीत सिंह पर 50,000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। इसकी शिकायत हरमन सिंह नाम के व्यक्ति ने ऑनलाइन दर्ज करवाई थी।
विजिलेंस ने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके और अन्य लोगों के खिलाफ भादसों पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपियों की मदद करने के बदले में उक्त SHO और ASI ने पहले ही उनसे 50 हजार रुपए की रिश्वत ले ली थी। दोनों पक्षों के बीच समझौते के बाद अब दोनों पुलिस अधिकारी FIR रद्द करने के लिए 35 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं।
विजिलेंस ने आगे बताया कि जांच के दौरान शिकायत में लगाए गए 35 हजार रुपए अधिक मांगने और 50 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप साबित हुए। इस जांच के आधार पर उक्त SHO और ASI के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत पुलिस स्टेशन पटियाला रेंज में मामला दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की आगे की जांच जारी है।