खबरिस्तान नेटवर्क। इस्लामाबाद के पास "विश्वसनीय खुफिया जानकारी" है कि भारत अगले 24 से 36 घंटों के भीतर सैन्य हमला करने वाला है, क्योंकि भारत प्रशासित कश्मीर में एक घातक हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। ये दावा पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने किया है।
बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर पोस्ट में अताउल्लाह तरार ने भारत पर पिछले हफ्ते पहलगाम में हुए हमले को पाकिस्तान पर संभावित हमला करने के लिए “झूठे बहाने” के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे।
मंत्री ने दावे के समर्थन में कोई ठोस जानकारी नहीं दी तथा भारत सरकार ने भी आरोपों पर तत्काल सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की। तरार ने एक्स पर पोस्ट में कहा, "किसी भी आक्रामक कार्रवाई का निर्णायक जवाब दिया जाएगा। क्षेत्र में किसी भी गंभीर परिणाम के लिए भारत पूरी तरह जिम्मेदार होगा।" अल जजीरा के मुताबिक पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने भी सोमवार को सैन्य कार्रवाई की बात कही थी।
टीआरएफ ने ली थी जिम्मेदारी
हमले के बाद द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के नाम से जारी बयान में, जिसे पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा का एक अंग माना जाता है, इस हमले की जिम्मेदारी ली गई है।लेकिन इस्लामाबाद ने इस घटना में अपनी किसी भी भूमिका से इनकार किया है तथा निष्पक्ष जांच की मांग की है। हमले के बाद, दोनों पड़ोसियों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई कूटनीतिक कदम उठाए, जिनमें वीजा रद्द करना और भारतीय एयरलाइनों के लिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद करना शामिल था।
भारत ने सिंधु जल संधि में अपनी भागीदारी भी निलंबित कर दी , जो दोनों देशों के बीच सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों के जल-बंटवारे को नियंत्रित करती है। इस कदम से पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और पाकिस्तानी सरकार ने कहा है कि वह नई दिल्ली के फैसले पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भी गोलीबारी हुई है , जो कश्मीर के भारतीय और पाकिस्तानी नियंत्रित क्षेत्रों को अलग करने वाली 740 किमी (460 मील) की वास्तविक सीमा है, जिसके कारण तनाव कम करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आह्वान किया गया है।
अमरीका ने की विदेश मंत्रियों से बात
मंगलवार को अमेरिका ने दोनों देशों से “जिम्मेदार समाधान” की दिशा में काम करने का आग्रह किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बयान का हवाला देते हुए संवाददाताओं से कहा, "हम दोनों पक्षों से संपर्क कर रहे हैं और उनसे कह रहे हैं कि वे स्थिति को और न बढ़ाएं।" प्रवक्ता ने कहा कि रुबियो मंगलवार या बुधवार को भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों से बात करेंगे तथा उन्होंने अन्य विदेश मंत्रियों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया। संयुक्त राष्ट्र ने यह भी कहा कि महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से बात की और “टकराव से बचने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिसके दुखद परिणाम हो सकते हैं।”
11 राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक आज
पहलगाम हमले के बाद पहली बार बुधवार 11 राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक होगी। PM मोदी भी इस बैठक में शामिल होंगे। इस कमेटी को सुपर कैबिनेट भी कहा जाता है। इससे पहले मंगलवार को PM मोदी ने PM ने तीनों सेना प्रमुख, NSA अजीत डोभाल, CDS अनिल चौहान के साथ डेढ़ घंटे हाई लेवल मीटिंग की। PM मोदी ने सेनाओं को फ्री-हैंड दे दिया और कहा कि सेना ही आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय तय करे। 22 अप्रैल को पहलगाम हमले में 26 पर्यटकों के मारे जाने के बाद 23 अप्रैल को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक हुई थी।
पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया
पाकिस्तानी सेना पिछले 5 दिनों से नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन कर रही थी, लेकिन मंगलवार को पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना ने कल रात जम्मू के पर्गवाल सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग की।
अब तक के बड़े अपडेट
1. NIA लगातार तीसरे दिन हमले का सीन री-क्रिएट किया।
2. भारत ने मंगलवार को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के X हैंडल पर रोक लगाई। पहलगाम हमले के बाद ख्वाजा आसिफ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया था कि पाकिस्तान लंबे अरसे से आतंकी संगठनों को फंडिंग करता आ रहा है।
3.पहलगाम हमले में इंटेलिजेंस एजेंसियों ने के सूत्रों ने बताया कि हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान का पूर्व SSG कमांडर हाशिम मूसा है। मूसा अभी लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहा है।
4.उत्तराखंड सरकार ने चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए आ रहे पाकिस्तानी नागरिकों के रजिस्ट्रेशन कैंसिल किए। 30 अप्रैल से शुरू हो रही यात्रा के लिए इस बार 77 लोगों ने यात्रा के लिए रजिस्टर किया था।
5. भारतीय सेना ने CAPF के साथ संयुक्त अभ्यास किया। सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में गांव सुरक्षा समितियों (VDGs) के सदस्यों को भी खास ट्रेनिंग दी थी।
6. गृह मंत्रालय में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG), बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। जम्मू में NSG और पुलिस ने मिलकर मॉक ड्रिल। घाटी में कई जगहों पर काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन भी जारी है।
7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेना अध्यक्षों के साथ मीटिंग की।