खबरिस्तान नेटवर्क: पाकिस्तान ने फिर भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी है। सिंधु जल समझौता (Indus Water Treaty) सस्पेंड किए जाने के भारत के फैसले को लेकर पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने परमाणु युद्ध की धमकी दे दी है। वह इन दिनों अमेरिका में हैं और गुरुवार (5 जून, 2025) को उन्होंने वॉशिंगटन के मिडल ईस्ट इंस्टीट्यूट में भारत के खिलाफ फिर जहर उगला है। उनका कहना है कि सिंधु जल संधि का उल्लंघन करके भारत पाकिस्तान के जल संसाधनों को बाधित कर रहा है और जल पर पहला परमाणु युद्ध छिड़ने की नींव रखी जा रही है।
धमकी भरे लहजे में कही यह बात
पाकिस्तानी अखबार 'द डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा, 'हमने घोषणा की है कि हमारी जल आपूर्ति को काटना युद्ध की कार्रवाई होगी।' उन्होंने धमकी भरे लहजे में आगे कहा, 'हम इसे राष्ट्रवाद के तौर पर नहीं कह रहे हैं, हम मजे में ये बातें नहीं कह रहे हैं, यह हमारे लिए अस्तित्व का संकट है। धरती पर कोई भी देश, चाहे उसका आकार, उसकी ताकत या उसकी क्षमता कुछ भी हो, अपने अस्तित्व और अपने पानी के लिए लड़ेगा।' संधि को लेकर बात करने के लिए उन्होंने अमेरिका से भारत को मेज पर लाने का आग्रह किया है।
सिंधु जल संधि का करें पालन
बिलावल ने यह भी कहा कि भारत को सिंधु जल संधि का पालन करना चाहिए और अमेरिका और बाकी देशों ने इस संधि का उल्लंघन न करने देने के लिए कड़ा रुख अपनाना चाहिए। उन्होंने फिर कहा कि यदि शांति की दिशा में हमारी बातचीत और कूटनीति सफल होनी है। यदि पाकिस्तान को भारत में पॉजिटिव बात करनी है नए सौदे नई संधियां करनी हैं तो पहले पुरानी संधियों का पालन करना होगा और सिंधु जल संधि को लेकर अपना फैसला भारत को वापस लेना होगा।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ा दोनों देशों में तनाव
बिलावल भुट्टो ने कहा कि - '22 अप्रैल के पहलगाम के आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया और भारत ने सिंधु जल संधि सस्पेंड कर दी और बदले में पाकिस्तान ने फैसला किया कि वह शिमला समझौते समेत भारत के साथ सभी द्विपक्षीय समझौतों को स्थगित रखने के अधिकार का इस्तेमाल करेगा। इसके चलते अटारी-वाघा बॉर्डर को बंद करने और भारत के साथ सभी व्यापार को निलंबित करने की भी घोषणा की गई। ' साल 1960 में वर्ल्ड बैंक की मध्यस्थता से सिंधु जल संधि हुई थी, इसमें भारत को पूर्वी नदियों (रावी, ब्यास, सतलुज) और पाकिस्तान को पश्चिमी नदियों (सिंधु, झेलम, चिनाब) का पानी मिला, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को लेकर सख्त कदम उठाए, इसमें इस ट्रीटी को सस्पेंड किया जाना भी शामिल है।